गाजीपुर
ढाबे से 300 लीटर डीजल चोरी, ट्रक चालक ने सुनाई चौंकाने वाली कहानी
ट्रकों से से डीजल चुराने वाला गैंग सक्रिय
गाजीपुर। नेशनल हाईवे 31, पहाड़पुर के पास एक ढाबे पर मालवाहक ट्रक से 300 लीटर डीजल चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी का शिकार ट्रक यूपी 67AT9956 नंबर का था। ट्रक मालिक बिहार के कैमूर जिले के रहने वाले हैं, लेकिन वर्तमान में चंदौली जिले में निवास कर रहे हैं।
ट्रक चालक ने बताई चोरी की पूरी घटना
ट्रक ड्राइवर रामबली चौहान ने जयदेश संवाददाता पीयूष सिंह मयंक को बताया कि पिछली रात जब सभी सो रहे थे, तभी कुछ खटपट की आवाज सुनाई दी। उठकर देखा गया तो चार पहिया वाहन से उतर कर कुछ लोग डीजल चुरा रहे थे। फ्यूल टैंक को डुप्लीकेट चाबी से खोला गया और पूरा तेल निकाल लिया गया। विरोध करने पर अपराधी सभी गाड़ी में बैठकर चले गए।

ट्रक मालिक ने हाईवे सुरक्षा पर जताई चिंता
चोरी के बाद ट्रक चालक ने तुरंत ट्रक मालिक रंजन सिंह को सूचना दी। रंजन सिंह ने मोबाइल पर जयदेश संवाददाता को बताया कि डीजल चोरी की पुष्टि हुई है और गाजीपुर-वाराणसी हाईवे को सुरक्षित नहीं माना जा सकता।
पूर्वांचल में सक्रिय गैंग के संदर्भ
इससे पहले भैंस चोरी करने वाला गैंग पूर्वांचल के जिलों में सक्रिय था। चोरी के संबंध में नंदगंज थाना क्षेत्र के एसओ ने संवाददाता का फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद हल्का दरोगा शिवपूजन राम से पूछताछ की गई, तो उन्हें इस घटना का संज्ञान नहीं था। संवाददाता द्वारा जानकारी देने के बाद उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिया।
हाईवे पर सुरक्षा के सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की पेट्रोलिंग होती है, लेकिन प्रभावी न होने के कारण अपराधी संगठन मौके का फायदा उठा लेते हैं। वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर ढाबों की संख्या अधिक है और ट्रक ड्राइवरों का असली ठिकाना भी इन्हीं ढाबों में होता है। इस घटना के बाद ट्रक चालक में सुरक्षा की भावना बढ़ गई है। अब यह देखना होगा कि पुलिस इस घटना को कितनी गंभीरता से लेती है।
