अपराध
ढाबे पर हुए विवाद मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के शंकरपुर स्थित न्यू जायका बिरयानी ढाबा पर कथित झंडे को लेकर हुए विवाद और मारपीट प्रकरण में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम जब ग्राम शंकरपुर पहुँची तो सूचना मिली कि मुकदमा संख्या 293/25 में नामजद आरोपी वहां से फरार होने की कोशिश में हैं। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हनुमानगंज–जमोलिया मार्ग पर हबीबुल्लाह की बाग के पास से मोहम्मद रफी, शैलेश यादव और अनुज सिंह को पकड़ लिया। तीनों के विरुद्ध बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आरोपियों को अदालत भेज दिया गया। कार्रवाई में थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद के साथ उपनिरीक्षक शशि शेखर सिंह, हेड कांस्टेबल विक्रांत, हेड कांस्टेबल ओमवीर यादव, कांस्टेबल चंदन यादव और कांस्टेबल रोहित कुमार शामिल रहे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
