खेल
ढाका जाने से पूर्व भारतीय फुटबॉल दल को दी गई भव्य विदाई
नई दिल्ली। मन में हो चाह और कुछ करने की ठान ले तो कुछ भी करना मुश्किल नहीं होता। ऐसा ही मन में चाह और गोल्ड जितने की उमंग के साथ सोमवार को स्पेशल ओलंपिक साउथ एशिया 7-ए-साइड यूनिफाइड फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 के लिए ढाका जाने वाले अपने भारतीय दल के लिए भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया। यूनिफाइड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 16 से 20 अप्रैल तक ढाका में किया जायेगा है।
इस दौरान गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. तरनजीत और एमआरआईआईआरएस के डीन डॉ. एनसी वाधवा (आईएएस, सेवानिवृत्त) मौजूद थे। स्पेशल ओलंपिक भारत के कार्यकारी निदेशक वीरेंद्र कुमार महेंद्रू ने भी दर्शकों को संबोधित किया। इस दौरान भारतीय एथलीटों की पुरुष और महिला टीमों के दो एक्सीवेशन मैच भी आयोजित किए गए। जिसमें मानव रचना यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी हिस्सा लिया।बता दें कि, टूर्नामेंट में भारत की दो टीमें (पुरूष व महिला) भाग लेंगी।
एक टीम में 11 एथलीट और प्रत्येक में एकीकृत भागीदार, साथ ही पांच शामिल हैं, जो आठ राज्यों (उत्तर प्रदेश, झारखंड, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और दिल्ली) का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।बता दें कि इस आयोजन में पांच देश (बांग्लादेश, भारत, इंडोनेशिया, मालदीव और हांगकांग) भाग लेंगी। मैच बशुंधरा किंग्स स्पोर्ट्स एरिना स्टेडियम (बशुंधरा), ढाका में आयोजित किए जायेंगे।