Connect with us

वाराणसी

ढाका के ल‍िए आज उड़ान भरेंगी एयर इंडिया, विस्तारा और IndiGo

Published

on

बांग्लादेश में फंसे लोगों की होगी वतन वापसी

बीते कुछ दिनों से बांग्लादेश में उथलपुथल और घमासान मचा हुआ है। आरक्षण के खिलाफ छात्रों का आंदोलन इतना उग्र हो गया कि उन्होंने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के आवास पर भी हमला कर उस पर कब्जा कर लिया था।
हालांकि अब बांग्लादेश में नई सरकार का गठन हो चुका है। बांग्लादेश में मंगलवार रात अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री पद पर नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस की नियुक्ति की गई। राष्ट्रपति मुहम्मद शहाबुद्दीन ने छात्र आंदोलन के समन्वयक मंडल के 13 सदस्यों से वार्ता के बाद यूनुस की नियुक्ति की घोषणा की।
बांग्लादेश में मची सियासी उठा-पटक के बीच कई भारतीय भी वहां फंसे हुए हैं। जिनके परिवार के लोग उनकी वापसी की राह देख रहे हैं। भारत सरकार सभी भारतीयों को वापस लाने के लिए हर जरूरी कार्रवाई कर रही है।

मंगलवार को रद्द हो गई थी ढाका की फ्लाइट्स

इस बीच सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया बुधवार को दिल्ली से ढाका के लिए अपनी निर्धारित उड़ानें संचालित करेगी और बांग्लादेश की राजधानी से लोगों को वापस लाने के लिए एक विशेष उड़ान भी संचालित करने की संभावना है।
विस्तारा और इंडिगो बुधवार को ढाका के लिए अपनी निर्धारित उड़ानें भी संचालित करेंगे, जहां विरोध प्रदर्शनों के कारण स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
मंगलवार को एयर इंडिया ने ढाका के लिए अपनी शाम की उड़ान संचालित की। इसने शहर के लिए सुबह की उड़ान रद्द कर दी थी।

199 यात्री और 6 शिशुओं को ढाका से लाया गया दिल्ली

Advertisement

एयर इंडिया ने कल देर रात ढाका एयरपोर्ट पर बुनियादी ढांचे की चुनौतियों के बावजूद अल्प सूचना पर एक विशेष चार्टर उड़ान संचालित की। यह ढाका से दिल्ली के लिए 199 यात्रियों और 6 शिशुओं को लेकर आया और आज सुबह दिल्ली पहुंचा। एयर इंडिया के सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page