वाराणसी
ढाई साल के मासूम का अपहरणकर्ता गिरफ्तार
जरूरत पूरी करने के लिए बच्चे को बेचना चाहता था आरोपी, आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस
वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर पार्क से ढाई साल के बच्चे के अपहरण के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अपहरण के आरोपी आदर्श कुमार को कैंट स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से अपहृत बालक को बरामद कर परिजनों को सुरक्षित सौंप दिया गया।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने पुलिस लाइन में आरोपी को मीडिया के सामने पेश किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आदर्श कुमार अयोध्या का निवासी है और मूल रूप से बाराबंकी के कोतवाली थाना क्षेत्र के लकपेड़ा बाग का रहने वाला है। आरोपी के साथ उसके रिश्तेदार समेत दो बाल अपचारी भी पकड़े गए हैं। ये सभी बच्चे चोरी कर उन्हें दूसरे शहरों में बेचने का काम करते थे।
मिर्जापुर जिले के बसनीगंज निवासी सोनी चौधरी लंका थाना क्षेत्र के छित्तूपुर में किराये के मकान में रहती हैं। 18 अगस्त की शाम करीब 5 बजे उनका ढाई साल का बेटा आदित्य शास्त्रीनगर पार्क में खेलते समय अचानक लापता हो गया। 20 अगस्त को बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दो लड़के बच्चे को उठाते हुए दिखाई दिए।
एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि पकड़े गए बाल अपचारी ने पुलिस को बताया कि आदर्श उसका फूफा है और उसी के कहने पर उसने बच्चे को उठाया था। पूछताछ में आदर्श ने स्वीकार किया कि आर्थिक जरूरत पूरी करने के लिए बच्चे को बेचने का इरादा था। फिलहाल पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
