पूर्वांचल
ड्यूटी समाप्त होने के बाद भी कार्यालय में मौजूद रहा कंप्यूटर ऑपरेटर

डाक्यूमेंट्स से छेड़छाड़ की आशंका
जौनपुर। नगर पंचायत मड़ियाहूं एक बार फिर भ्रष्टाचार के मामले को लेकर चर्चा में आ गया है। यहां आए दिन नए-नए घटनाक्रम सामने आते रहते हैं। बीती रात भी एक ऐसी ही घटना सामने आई जब रात के लगभग 9:26 बजे संविदा पर कार्यरत एक कंप्यूटर ऑपरेटर ने नगर पंचायत कार्यालय खोला और सरकारी दस्तावेजों में छेड़छाड़ की। सवाल उठता है कि किसके निर्देश पर कार्यालय देर रात खोला गया, जबकि उस समय वहां कोई अन्य जिम्मेदार कर्मचारी मौजूद नहीं था। यह जानना महत्वपूर्ण है कि संविदा कर्मी रात के समय कार्यालय में किस मकसद से आया था ?
सूत्रों के अनुसार, नगर पंचायत अध्यक्ष के पति ने अपनी निजी कार से उस संविदा कर्मी को कार्यालय भेजा जिसका प्रमाण कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। जब संविदा कर्मी से देर रात कार्यालय आने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि वह एक जन्मदिन की पार्टी में गया हुआ था, जिससे सरकारी काम रुका हुआ था और वह देर रात फ्री होने पर उस काम को पूरा करने आया है। यह जवाब कई संदेहों को जन्म देता है।