दुर्घटना
ड्यूटी पर जा रहे कनिष्ठ लिपिक की सड़क हादसे में मौत
संतकबीर नगर। धनघटा-राम जानकी मार्ग पर स्थित तामा गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में ग्राम्य विकास विभाग में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक की मौत हो गई। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल होकर जिला अस्पताल में उपचाराधीन है।
बता दें कि, गोरखपुर जिले के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बेला बुजुर्ग गांव निवासी 50 वर्षीय लाल साहब यादव पुत्र हरिवंश यादव पौली ब्लॉक में कनिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात थे। गुरुवार सुबह वे बाइक से अपने कार्यस्थल के लिए घर से निकले थे। तामा गांव के पास सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों वाहन सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर लाल साहब यादव के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें सिकरीगंज स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने पुनः मृत होने की पुष्टि कर दी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं दूसरी बाइक पर सवार अभिषेक गुप्ता (25) निवासी खाजो को स्थानीय लोगों की मदद से मलौली सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लाल साहब यादव अपनी लेन में धनघटा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सिकरीगंज की ओर जा रहे अभिषेक गुप्ता ने एक ट्रक को ओवरटेक किया और अचानक सामने आ जाने से दोनों बाइकों में टक्कर हो गई।
थाना प्रभारी जयप्रकाश दुबे ने बताया कि घटना के संबंध में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
