चन्दौली
ड्यूटी जाते समय फार्मासिस्ट की मौत, परिवार में कोहराम

चंदौली। जिले के चहनियां क्षेत्र के मथेला सड़क मार्ग पर बुधवार की शाम सकलडीहा पीएचसी में तैनात फार्मासिस्ट मनोज कुमार सेठ (35 वर्ष) की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। वे ड्यूटी पर जाते समय अचानक सड़क पर गिर पड़े। परिजनों और स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।
खंडवारी गांव निवासी मनोज कुमार सेठ पुत्र विशेश्वरनाथ सेठ पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। बुधवार की शाम वे अपनी बाइक से ड्यूटी पर सकलडीहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहे थे। मथेला गांव स्थित पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के बाद जैसे ही वे हाईवे पर पहुंचे और बाइक से उतरे, वहीं अचानक जमीन पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें एम्बुलेंस की मदद से चहनियां पीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उनके निधन की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पिता विशेश्वरनाथ सेठ, माता राजकुमारी, पत्नी रेखा, बेटियां प्रियंका व नैनसी, बेटा प्रियांशु और छोटे भाई दिलीप व नरेंद्र का रो-रो कर बुरा हाल रहा। स्वास्थ्य विभाग के सहकर्मियों और ग्रामीणों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।