वायरल
ड्यूटी के दौरान लेखपाल की बिगड़ी तबीयत, मौत
परिजनों ने एसआईआर काम के दबाव का आरोप लगाया
देवरिया। सलेमपुर तहसील में तैनात लेखपाल आशीष कुमार (35 वर्ष) की अचानक ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने उनकी मौत के लिए कार्य के अत्यधिक दबाव को जिम्मेदार ठहराया है। परिजनों का आरोप है कि हाल ही में एसआईआर (SIR) ड्यूटी के दौरान काम के भारी बोझ के कारण आशीष की तबीयत बिगड़ी और उनकी जान चली गई।
जिला प्रशासन ने लेखपाल की मौत का प्राथमिक कारण किडनी में पथरी बताया है, जिसके चलते उनकी तबीयत बिगड़ी थी। इस दुखद घटना के सामने आते ही जिले के अन्य लेखपालों में गहरा आक्रोश फैल गया। इस मामले के साथ ही, फतेहपुर में एक अन्य लेखपाल, सुधीर कुमार, द्वारा कथित तौर पर एसआईआर (SIR) कार्य के दबाव में आत्महत्या किए जाने की घटना के विरोध में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने कड़ा रुख अपनाया है।
लेखपाल संघ ने देवरिया जिले की सभी तहसीलों में पूर्ण हड़ताल और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। लेखपाल संघ की प्रमुख मांगें निम्नलिखित हैं:
मृतक लेखपाल आशीष कुमार और सुधीर कुमार के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
मृतक लेखपालों के परिजनों को उचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। परिजनों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
लेखपाल संघ का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा। इस घटना ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों पर कार्य के बढ़ते दबाव और इसके गंभीर परिणामों को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
