चन्दौली
डॉ. पूजा गुप्ता बनी चंदौली की नई सीडीओ
चंदौली (जयदेश)। जनपद में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के पद पर नई नियुक्ति हुई है। 2020 बैच की आईएएस (IAS) अधिकारी डॉ. पूजा गुप्ता को शासन द्वारा चंदौली जिले का नया सीडीओ बनाया गया है। यह पद पूर्व सीडीओ सुरेंद्र श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने के बाद खाली चल रहा था।
दिल्ली की रहने वाली हैं डॉ. पूजा गुप्ता
डॉ. पूजा गुप्ता मूल रूप से दिल्ली की निवासी हैं। स्कूली शिक्षा के दौरान ही उन्होंने यह निश्चय कर लिया था कि वह एक उच्च प्रशासनिक पद पर तैनात होकर देश सेवा करेंगी। उनकी मां रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनके पिता एक प्राइवेट नौकरी करते हैं। डॉ. पूजा गुप्ता ने बताया कि बचपन से ही उनकी मां की पुलिस यूनिफॉर्म उन्हें प्रेरित करती थी। इसके अलावा, उनके दादा की भी यह इच्छा थी कि वह आईएएस अधिकारी बनें।
डॉक्टर से IAS बनने तक का सफर
डॉ. पूजा गुप्ता ने 12वीं की शिक्षा पूरी करने के बाद ESIC Dental College से ग्रेजुएशन किया। डेंटल की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। वर्ष 2018 में उन्होंने पहली बार UPSC परीक्षा दी, जिसमें उन्हें 147वीं रैंक मिली और IPS अधिकारी बनने का अवसर मिला। लेकिन उनका लक्ष्य IAS बनने का था, इसलिए उन्होंने IPS ट्रेनिंग के साथ ही दोबारा UPSC परीक्षा की तैयारी जारी रखी।
डॉ. पूजा गुप्ता ने वर्ष 2020 में दोबारा UPSC परीक्षा दी और इस बार 42वीं रैंक प्राप्त कर IAS बनने का अपना सपना पूरा किया। प्रशासनिक सेवा में नियुक्ति के बाद अब उन्हें चंदौली जनपद का मुख्य विकास अधिकारी (CDO) बनाया गया है।
सीडीओ के रूप में नई जिम्मेदारी
डॉ. पूजा गुप्ता को शासन द्वारा चंदौली जिले की विकास योजनाओं को सुचारु रूप से संचालित करने और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनपद में विकास कार्यों को गति देने के लिए उनकी नियुक्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है। उनके पदभार ग्रहण करने के बाद जिले में विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की उम्मीद बढ़ गई है।