राज्य-राजधानी
डॉ. निशान्त विश्वकर्मा ने 93वीं बार किया रक्तदान

दमोह। जिले के सक्रिय रक्तदाता डॉ. निशान्त विश्वकर्मा ने मंगलवार को 93वीं बार रक्तदान कर एक बुजुर्ग महिला को समय पर जीवनदान दिया।
75 वर्षीय कमलरानी विश्वकर्मा को तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल दमोह में भर्ती कराया गया, जहां जांच में उनके शरीर में खून की भारी कमी पाई गई। आवश्यकता ओ पॉजिटिव ब्लड की थी, जो अस्पताल के ब्लड बैंक में मौजूद नहीं था और बाहर भी कहीं उपलब्ध नहीं हो सका।
इस जानकारी के सोशल मीडिया पर सामने आते ही डॉ. निशान्त ने स्वयं परिवार से संपर्क कर गर्मी और तेज धूप के बीच अस्पताल पहुंचकर लगभग 2 यूनिट रक्तदान किया। यह उनका 93वां रक्तदान था। वे अब तक 93 लोगों को निःशुल्क रक्तदान के माध्यम से नई ज़िंदगी दे चुके हैं।
पतंजलि युवा भारत रक्तदान समिति दमोह के सक्रिय सदस्य डॉ. निशान्त समाज में रक्तदान को लेकर निरंतर जागरूकता फैला रहे हैं और दूसरों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं।