Connect with us

चन्दौली

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर मनाया गया अख़बार वितरक दिवस

Published

on

समाचार पत्र विक्रेता संघ ने किया दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ द्वारा अख़बार सेंटर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन स्वर्गीय डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का 94वां जन्मदिवस अख़बार वितरक दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 1931 में तमिलनाडु के रामेश्वरम में जन्मे डॉ. कलाम ने मंदिर के सामने अख़बार बेचकर अपनी पढ़ाई जारी रखी थी। उच्च शिक्षा के लिए उनकी बहन ने अपने सोने के कंगन तक बेच दिए थे। अख़बार वितरण से लेकर देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति तक पहुँचने वाले डॉ. कलाम ने भारत का नाम विश्व पटल पर रोशन किया।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार को चाहिए कि 15 अक्टूबर को अख़बार वितरक दिवस के रूप में घोषित करे। साथ ही अख़बार विक्रेताओं के हित में प्रस्तुत 12 सूत्रीय मांगपत्र को जल्द लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि डॉ. कलाम के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें संघर्ष के रास्ते पर अडिग रहना चाहिए।

संघ के जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल ने कहा कि “मायूस मत होना जिंदगी से कभी, वक्त तेरा नाम भी बना सकता है। अगर दिल में आग और हौसला बुलंद हो, तो अख़बार बेचने वाला बच्चा भी कलाम बन सकता है।”

Advertisement

जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में डॉ. कलाम ने भारत को परमाणु शक्ति सम्पन्न राष्ट्र बनाया। उनके सादगीपूर्ण जीवन और महान योगदान को देश सदैव याद रखेगा।

कार्यक्रम में भागवत नारायण चौरसिया, विजय जायसवाल, अमित कुमार शर्मा, राजेश सिंह, कमलेश विश्वकर्मा, संजय सिंह, मोनू जायसवाल, कुलवंत विश्वकर्मा, मिथिलेश कुमार, मोहम्मद वारिस, बच्चन राम, त्रिपुरारी यादव, कयामुद्दीन अंसारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page