गाजीपुर
डॉ. अरुण नयन को मिली पश्चिम बंगाल में पीजी मेडिकल सीट, गांव में खुशी का माहौल

गाजीपुर (जयदेश)। कठवा मोड़ क्षेत्र के फतेहपुर अटवा निवासी डॉ. अरुण नयन ने पश्चिम बंगाल में जनरल मेडिसिन में सरकारी मेडिकल सीट हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्हें ऑल इंडिया रैंक 12,207 प्राप्त हुई है। जैसे ही यह खबर गांव में पहुंची, पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई।
डॉ. अरुण नयन इससे पहले बीएचयू, वाराणसी के इमरजेंसी वार्ड में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनकी प्रारंभिक शिक्षा एम.जे.आर.पी. पब्लिक स्कूल, गाजीपुर में हुई। उन्होंने 2013 में हाईस्कूल और 2015 में इंटरमीडिएट पास किया। इसके बाद नीट परीक्षा में 11,000वीं रैंक प्राप्त कर मेडिकल कॉलेज, आजमगढ़ से एमबीबीएस पूरा किया। सितंबर 2024 से जनवरी 2025 तक वे बीएचयू में कार्यरत रहे।
डॉ. अरुण नयन के पिता स्व. बैजनाथ यादव, जो मुख्य डाकघर, गाजीपुर में कार्यरत थे, क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों में गिने जाते थे। डॉ. नयन परिवार में सबसे छोटे हैं और उनके दो भाई व दो बहनें हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और शुभचिंतकों को दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि डॉ. नयन सरल और मिलनसार स्वभाव के हैं और हमेशा लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं। उनकी सफलता से न केवल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में गर्व और खुशी का माहौल है।