Connect with us

वाराणसी

डॉक्टर हरिकिशन श्रीवास्तव ने आपरेशन कर कुशलतापूर्वक लगाया डबल चैंबर पेसमेकर

Published

on

वाराणसी :- ककरमत्ता स्थित पापुलर हॉस्पिटल में मंगलवार को 21वर्षीय विशाल जो कि रेवती बक्सर बिहार के रहने वाले हैं उनका ऑपरेशन कर डबल चैंबर पेसमेकर कुशलतापूर्वक लगाया गया पत्रकार वार्ता में पापुलर हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हरिकिशन श्रीवास्तव ने बताया कि विशाल काफी दिनों से हृदय की समस्या से परेशान थे और कई हॉस्पिटल में अपना इलाज कराया पर उन्हें कुछ आराम नहीं हुआ और आनन-फानन बेहोशी की अवस्था में उनके परिजन उनको लेकर वाराणसी पॉपुलर हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए डॉक्टर से मिले जांच के दौरान यह पता चला की इनके ह्रदय में ब्लॉकेज है और उसको ठीक कराने के लिए उनका ऑपरेशन कर डबल चैंबर पेसमेकर लगाने की बहुत ही आवश्यकता है और ऑपरेशन कराने का खर्च भी बहुत ज्यादा है पीड़ित के परिजन ने कहा कि हम लोग बहुत गरीब हैं और हम लोग इतना पैसा खर्च नहीं कर सकते  है और इलाज कराने में सक्षम नहीं और नाही हमारे  पास आयुष्मान योजना की भी सुविधा तब हॉस्पिटल के डायरेक्टर अवधेश कुमार कौशिक को इसकी सूचना मिली और उन्होंने आश्वासन दिया कि आप का इलाज मैं मेरे ही हॉस्पिटल में करूंगा और खर्च भी नाममात्र का ही लिया जाएगा । डॉ कौशिक के आश्वासन के बाद परिजनों ने विशाल के ऑपरेशन की सहमति दी और डॉक्टर हरे कृष्णा श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ ऑपरेशन किया और पेसमेकर लगाया गया डॉक्टर ने बताया कि इस उम्र में डबल चेंबर पेसमेकर बहुत ही रेयर केस में लगता है और आज विशाल पूरी तरह से स्वस्थ है विशाल के परिजनों से जब बात किया गया तो वह पापुलर हॉस्पिटल के इस कार्य की सराहना करते थकते नहीं हैं इस तरह के कार्य को अंजाम देकर आज डॉक्टर कौशिक ने यह सिद्ध कर दिया कि मानवता के आगे पैसे का कोई वजूद नहीं है ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page