वाराणसी
डॉक्टर से ढाई लाख का साइबर फ्रॉड, एफआईआर दर्ज

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के अवलेशपुर निवासी एक डॉक्टर से साइबर जालसाजों ने 2.50 लाख रुपये की ठगी कर ली। डॉक्टर बृज भूषण सिंह ने बताया कि उनके बैंक ऑफ बड़ौदा और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, दोनों खातों से 20, 21 और 22 अगस्त को 8 बार में रकम निकाली गई। मैसेज देखने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई।
डॉक्टर ने 21 और 22 अगस्त को नेशनल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद उन्होंने रोहनिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई। साथ ही अपने खातों को सीज करवा दिया और उन खातों की जांच की मांग की जिन पर पैसे भेजे गए।
थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि डॉक्टर ने ट्रांजैक्शन के दस्तावेज और बैंक डिटेल्स के साथ तहरीर दी थी। इस आधार पर आईटी एक्ट की धारा 66D में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Continue Reading