वाराणसी
डॉक्टर का पता पूछने के बहाने शिक्षिका का चेन ले उड़े बदमाश

वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह बदमाशों ने एक शिक्षिका से दिनदहाड़े सोने की चेन लूट ली। घटना पटेल नगर कॉलोनी सेक्टर-ए की है, जहां स्कूटी से घर लौटी शिक्षिका को बदमाशों ने डॉक्टर का पता पूछने के बहाने रोका और मात्र पांच सेकेंड में गले से डेढ़ लाख की चेन झपट कर फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।
पीड़िता डॉ. सोनम चौधरी अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज, परमानंदपुर में शिक्षिका हैं। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह लगभग 9:15 बजे वह सब्जी लेकर स्कूटी से अपने घर लौटी थीं। जैसे ही उन्होंने घर के बाहर स्कूटी खड़ी की, एक अपाचे बाइक पर सवार दो युवक उनके पास पहुंचे। बाइक सवारों में से एक ने डॉक्टर अग्रवाल का पता पूछने के बहाने बातचीत शुरू की, तभी पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारकर उनकी चेन लूट ली और दोनों फरार हो गये।
शिक्षिका ने शोर मचाते हुए बदमाशों का पैदल पीछा किया, लेकिन वे तेजी से निकल गए। स्थानीय लोगों के अनुसार एक अन्य बाइक सवार युवक ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश भी की, पर वह उन्हें पकड़ नहीं सका।
पीड़िता ने बताया कि लूटी गई सोने की चेन की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है। बदमाशों में से एक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दूसरा सफेद शर्ट में बिना हेलमेट था। पीड़िता के पति आदित्य विक्रम वाराणसी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी हैं। उनका परिवार पटेल नगर कॉलोनी छतरीपुर, शिवपुर में किराए पर रहता है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी कैंट विदुष सक्सेना, थानाध्यक्ष शिवपुर राजू कुमार, चौकी प्रभारी तरना विशाल सिंह व उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और पीड़िता से घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि जिस स्थान पर घटना हुई, उसके आसपास सहायक पुलिस आयुक्त, भाजपा प्रोटोकॉल प्रभारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के आवास भी हैं। इसके बावजूद इस तरह की घटना ने स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।