मिर्ज़ापुर
डैफोडिल्स स्कूल के मेधावी छात्र हुये सम्मानित, टॉपर्स को मिला ‘प्राउड पेरेंट्स’ टैग

मिर्जापुर। डैफोडिल्स स्कूल की दोनों शाखाओं, नारघाट ब्रांच और संकट मोचन ब्रांच में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। कक्षा प्री-नर्सरी से आठवीं तक के मेधावी छात्रों को प्रमाणपत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। अभिभावकों की उपस्थिति में आयोजित इस समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया, जबकि कथक नृत्य की प्रस्तुति ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। विद्यालय में छात्रों द्वारा बनाई गई पेंटिंग और ड्राइंग की आर्ट गैलरी भी प्रदर्शित की गई, जिसे अभिभावकों और अतिथियों ने खूब सराहा।

पूरे वर्ष कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त करने वाले टॉपर्स को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया, वहीं उनके अभिभावकों को ‘प्राउड पेरेंट्स’ का टैग देकर गर्व का अहसास कराया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मिट्ठू बनर्जी और अर्पिता मुखर्जी ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया, जबकि उप-प्रधानाचार्या रिया भूटानी और पूजा अग्रवाल ने शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी।
विद्यालय की डायरेक्टर अपराजिता सिंह ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विद्यालय हमेशा बच्चों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करता है और उनकी छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने में सहायक होता है। समारोह के अंत में उन्होंने सभी अभिभावकों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।