मिर्ज़ापुर
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में इंटर-हाउस स्पेल बी प्रतियोगिता का आयोजन

लोहिया तालाब (मिर्जापुर)। डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में 17 मई 2025 को कक्षा 2 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए इंटर-हाउस स्पेल बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया।प्रतियोगिता में शांति सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि शक्ति सदन को द्वितीय और ज्योति सदन को तृतीय स्थान मिला।
प्रगति सदन को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों में शब्दों की वर्तनी, सही लेखन और अर्थ को समझने की क्षमता का विकास हुआ।कार्यक्रम का संचालन प्रभावशाली ढंग से किया गया। आयोजन को सफल बनाने में शिक्षकों और हाउस मास्टर्स की सक्रिय भूमिका रही। विद्यालय के प्राचार्य, उपप्राचार्य और शैक्षणिक प्रमुख ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में प्राथमिक वर्ग की समन्वयक ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।