मिर्ज़ापुर
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मनाया गया ‘विश्व ध्यान दिवस’
ध्यान क्रिया के जरिए 1500 छात्रों ने सीखे जीवन को सकारात्मक बनाने के मंत्र
मिर्जापुर। 21 दिसंबर 2024 को विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल की तीनों शाखाओं में ध्यान के महत्व और इसके लाभों को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग की शिक्षिका एवं विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती अपराजिता सिंह और शिक्षक श्री अनूप जी के मार्गदर्शन में करीब 1500 छात्र-छात्राओं ने ध्यान का अभ्यास किया और इसके लाभों को समझा।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक कल्याण के लिए ध्यान को प्रोत्साहित करना था। ध्यान के नियमित अभ्यास से न केवल मानसिक शांति प्राप्त होती है, बल्कि कार्यक्षमता में भी वृद्धि होती है।
करण अरोड़ा ने सिखाए ध्यान के तरीके
कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने के लिए डैफोडिल्स स्कूल के प्रांगण में अभिनेता, सफल उद्यमी और आर्ट ऑफ लिविंग के प्रेरक करण अरोड़ा का आगमन हुआ। उनके मार्गदर्शन में करीब 400 छात्रों ने ध्यान क्रिया के तौर-तरीके सीखे और जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जाने के लिए प्रेरित हुए।

शाम को लाइव ध्यान क्रिया का आयोजन
शाम 7 बजे से 9 बजे तक श्री श्री रविशंकर जी के लाइव ध्यान क्रिया सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में शहर के गणमान्य नागरिक, विद्यालय के शिक्षक और विभिन्न सम्मानित क्लबों के सदस्य शामिल हुए। उन्होंने इस विश्वव्यापी ध्यान क्रिया में भाग लेकर अपने अनुभव साझा किए।

विश्व ध्यान दिवस पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम ने छात्रों, शिक्षकों और नागरिकों को मानसिक शांति और जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रेरित किया।
