गाजीपुर
डेढ़ लाख की अंग्रेजी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

गाजीपुर। जनपद के सुहवल थाना क्षेत्र में देर रात आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने मेदनीपुर त्रिमुहानी से एक सफेद स्कॉर्पियो में लदी अवैध अंग्रेजी शराब की खेप बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान पटना निवासी लक्की उर्फ पुष्प रंजन कुमार के रूप में हुई है, जो लंबे समय से शराब तस्करी के अवैध धंधे में शामिल था। टीम को वाहनों की जांच के दौरान यह सफलता मिली, जब गाजीपुर की ओर से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आती दिखी। रोकने के इशारे पर वह भागने की कोशिश करने लगी, जिसे रेवतीपुर मार्ग पर घेराबंदी कर पकड़ा गया।
जब्त शराब में 8 PM की 20 पेटी, टूबर्ग बीयर की 8 पेटी और रॉयल स्ट्रांग की 2 पेटी शामिल हैं। कुल 30 पेटियों में भरी 696 बोतलों की कीमत करीब 1 लाख 56 हजार 480 रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। स्कॉर्पियो और शराब जब्त कर सीज कर दी गई है। फरार तस्करों की तलाश जारी है।
कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक एन.के. मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर, उपनिरीक्षक संतराम यादव व कुलदीप बिंद सहित आबकारी हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार की भूमिका प्रमुख रही।