वाराणसी
डीएम और महापौर ने बाढ़ से घिरे घाटों का लिया जायजा

वाराणसी में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए महापौर अशोक तिवारी और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बुधवार को जल पुलिस की मोटर वोट से हरिशचंद्र घाट, हर्षद घाट, रविदास घाट, सामने घाट और ज्ञान प्रवाह जैसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का तूफानी दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से संवाद किया और उन्हें राहत सामग्री उपलब्ध कराते हुए आश्वासन दिया कि प्रशासन उनकी हर जरूरत का ध्यान रखेगा।
जिलाधिकारी ने मौके पर लाउड हेलर के माध्यम से लोगों को सतर्क रहने, सुरक्षित स्थान पर जाने और किसी भी आपात स्थिति की सूचना तत्काल देने की अपील की। बच्चों को बिस्कुट और चॉकलेट जैसी सामग्री वितरित कर मानवीय संवेदनाओं को भी छुआ गया।
निरीक्षण के पश्चात महापौर और जिलाधिकारी ने काशी इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पहुंचकर पूरे क्षेत्र की रियल टाइम निगरानी की। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 24 घंटे निगरानी रखी जाए और हर सूचना तत्काल संबंधित विभाग तक पहुंचाई जाए, ताकि राहत कार्यों में कोई बाधा न आए।
प्रशासन की इस सक्रियता ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को राहत दी है और यह सुनिश्चित किया गया है कि हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचे।