गाजीपुर
डीएम और एसपी ने सुनी जनता की समस्याएं

गाजीपुर। जिले के तहसील सैदपुर परिसर में शनिवार को “सम्पूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं।
जनता की फरियादों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को मौके पर निर्देशित किया गया कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। विशेष रूप से राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीमों को आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु सक्रिय किया गया।
समाधान दिवस में बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, जिनमें ज़मीन संबंधी विवाद, पुलिस प्रकरण और जनकल्याण योजनाओं से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं। डीएम व एसपी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि निस्तारण में टालमटोल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों की संयुक्त उपस्थिति में जनसुनवाई की इस प्रक्रिया ने लोगों में विश्वास की भावना को और मजबूत किया।