चन्दौली
डीएम और एसपी ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं
बबुरी (चंदौली)। जिलाधिकारी चंदौली चंद्र मोहन गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लाघे की अध्यक्षता में शनिवार को बबुरी थाना परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस के दौरान फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनकी शिकायतों को अधिकारियों द्वारा गंभीरता से सुना गया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने स्वयं फरियादियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने विशेष रूप से भूमि विवाद एवं राजस्व से जुड़े मामलों में संबंधित लेखपालों को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
वहीं पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लाघे ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी की शिकायत को गंभीरता से सुना जाए तथा उसका त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनशिकायतों के समाधान में उदासीनता बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
समाधान दिवस के दौरान कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष मामलों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर बबुरी थाना प्रभारी सूर्य प्रकाश मिश्रा, संजीत सिंह, अजय कुमार, निरंजन यादव, गुलाम हुसैन सहित क्षेत्रीय लेखपाल एवं अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
