गाजीपुर
डीएम-एसपी ने सुनी जनता की समस्याएं

गाजीपुर। तहसील जमानियां परिसर में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र के फरियादियों की समस्याएं सुनीं। दोनों अधिकारियों ने राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे टीम बनाकर शिकायतों की गंभीरता से जांच करें और उनका शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन मामलों में उच्चाधिकारी स्तर पर कार्रवाई आवश्यक है, उनकी रिपोर्ट तत्काल तैयार कर संबंधित अधिकारी को भेजी जाए ताकि समयबद्ध समाधान सुनिश्चित हो सके। समाधान दिवस में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद में पहुंचे थे।