Connect with us

गाजीपुर

डीएपी खाद की किल्लत से जूझ रहे किसान

Published

on

सरकार और प्रशासन पर फूटा गुस्सा

जखनियां (गाजीपुर)। जखनियां विकासखंड में डीएपी खाद की भारी कमी से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। साधन सहकारी समितियों पर डीएपी खाद उपलब्ध न होने के कारण रोपाई का कार्य प्रभावित हो रहा है। किसानों ने आरोप लगाया कि यह स्थिति निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने की साजिश का हिस्सा है।

सर्वदलीय तहसील विकास एवं जन कल्याण संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने बताया कि हर साल खाद वितरण की यही स्थिति रहती है। उन्होंने कहा, “जब डीएपी की जरूरत होती है, तब समितियों पर यूरिया भेज दी जाती है, और जब यूरिया चाहिए होता है, तब डीएपी की आपूर्ति कर दी जाती है। यह किसानों के साथ अन्याय है।”

श्री सिंह ने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने दो बार जिलाधिकारी से फोन पर बात की और सात बार जिला कृषि अधिकारी से संपर्क किया, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला। 27 जून को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत भी दर्ज कराई गई, जिसका कोई असर नहीं हुआ।

Advertisement

किसानों की मजबूरी का आलम यह है कि वे प्राइवेट दुकानों से महंगी और संदिग्ध गुणवत्ता वाली खाद खरीदने को विवश हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बाजारों में खाद की गुणवत्ता जांचने वाले अधिकारी सिर्फ औपचारिकता निभाकर लौट जाते हैं, न तो सैंपलिंग होती है और न कार्रवाई।

खाद संकट के साथ-साथ बिजली आपूर्ति की समस्या ने भी किसानों की कमर तोड़ दी है। क्षेत्र में 24 घंटे में 100 से अधिक बार बिजली कटौती की जा रही है, जिससे सिंचाई कार्य ठप पड़ा है। ऊपर से बरसात की कमी ने स्थिति और गंभीर कर दी है।

संघर्ष समिति ने प्रशासन से मांग की है कि जखनियां विधानसभा क्षेत्र की सभी साधन सहकारी समितियों पर डीएपी और यूरिया खाद की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए, साथ ही बिजली विभाग को निर्बाध आपूर्ति का निर्देश दिया जाए ताकि किसान समय पर रोपाई कर सकें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page