मुम्बई
डिवेलपर से मांगी एक करोड़ रंगदारी, आरोपी गिरफ्तार
मुंबई। समता नगर पुलिस ने कांदिवली में एक डिवेलपर के प्रॉजेक्ट हेड को एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मधुकर सखाराम मसावकर है। उसे बोरीवली कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले की जांच सीनियर पीआई प्रवीण राने के नेतृत्व में समता नगर पुलिस कर रही है।
पुलिस के प्रारंभिक जांच के अनुसार, डिवेलपर के आरोपी के मोबाइल से मिले संदेशों की फॉरेसिंक जांच जारी डेप्युटी जनरल मैनेजर सतीश हेगड़े ने एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि, मसावकर कई सालों से समता नगर पुनर्विकास परियोजना केप्रॉजेक्ट हेड मुकेश वाघेला से छोटी-छोटी रकम की मांग और वसूली कर रहा था। आरोप है कि पिछले दिनों वाघेला से मसावकर ने कथित तौर पर एक करोड़ रुपये का भुगतान या फिर परियोजना में मुफ्त में एक दुकान देने की मांग की। डिवेलपर ने जब मांग को मानने से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने कंपनी के कर्मचारियों को धमकाना शुरू किया।
आरोप है कि मवासकर ने डिवेलपर के कार्यालय में घुसकर अपमानजनक बातें की और प्रॉजेक्ट हेड को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही, इलाके के पूर्व नगरसेवक अशोक सावंत की तरह हश्र करने की कथित धमकी दी।बता दें कि कांदिवली (पूर्व) के पूर्व नगरसेवक और शिवसेना नेता अशोक सावंत की कुछ लोगों ने सरेआम हत्या कर दी थी। पुलिस ने जगदीश पवार उर्फ जग्ग्या सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस मसावकर के आपराधिक मामलों की जांच में जुटी है।