वाराणसी
डिवाइडर पर बने मंदिरों के चित्र को लेकर भड़के सपा कार्यकर्ता, जताया विरोध
वाराणसी। शहर के कई डिवाइडर और दीवारों पर मंदिरों व घाटों के चित्र बनाए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया। उनका कहना है कि ऐसे चित्रों पर गंदगी फैलने की आशंका रहती है, जिससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंच सकती है।
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने डिवाइडर पर बने चित्रों पर पेंट लगाकर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान सपा युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने इसे एक मुहिम का रूप देते हुए प्रशासन से मांग की कि धार्मिक स्थलों के चित्र सार्वजनिक स्थानों पर न बनाए जाएं।
समाजवादी नेता किशन दीक्षित और अन्य युवा कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में मौजूद रहे। उन्होंने साफ कहा कि आस्था और श्रद्धा से जुड़े प्रतीकों का अपमान किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।
Continue Reading
