वाराणसी
डिवाइडर पर चढ़ी तेज रफ्तार कार, तीन लोग घायल

वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के भदऊचुंगी तिराहे के पास देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। कज्जाकपुरा की ओर से पड़ाव की ओर जा रही तेज रफ्तार विटारा ब्रेजा कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर स्थानीय लोग तत्काल सक्रिय हुए और पुलिस को खबर दी। आदमपुर थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तथा घायलों को कार से बाहर निकालकर 108 नंबर एंबुलेंस की मदद से मंडलीय चिकित्सालय भेजा। रविवार सुबह तक तीनों घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी रही।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार अत्यधिक तेज गति में थी और चालक नियंत्रण खो बैठा था। इंस्पेक्टर आदमपुर विमल मिश्रा ने बताया कि कार सवार तीनों व्यक्ति नशे की हालत में थे और हादसे के बाद अपना नाम-पता तक नहीं बता पा रहे थे। माना जा रहा है कि नशे के कारण ही चालक ने गलत ढंग से कार चलाई और यह दुर्घटना घटित हुई।
पुलिस ने कार के भीतर से चारबाग समेत अन्य सामान बरामद किया और क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से हटवाकर आवागमन सुचारु कराया।