दुर्घटना
डिवाइडर पर चढ़कर पलटी पिकअप, फोरलेन पर बिखरे टमाटर

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के ब्यास बाग में बुधवार सुबह एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और पलट गया। हादसे में वाहन पर लदी टमाटर की खेप वाराणसी-बाबतपुर फोरलेन पर बिखर गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक को झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई। घटना में वाहन में सवार एक महिला को मामूली चोटें आईं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर बिखरे टमाटरों को हटाने में मदद की, जबकि कुछ लोगों ने मौके का फायदा उठाकर टमाटर बटोर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को हटवाया और यातायात सामान्य करवाया।
Continue Reading