सियासत
डिप्टी सीएम बनने को तैयार हुए शिंदे, फडणवीस के साथ लेंगे शपथ
महाराष्ट्र में लंबे सस्पेंस के बाद शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम बनने के लिए सहमति दे दी है। शपथ ग्रहण समारोह से लगभग दो घंटे पहले यह निर्णय लिया गया। शिवसेना के वरिष्ठ नेता उदय सामंत ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि शिंदे आज शाम आजाद मैदान में आयोजित शपथ समारोह में हिस्सा लेंगे।
सूत्रों के अनुसार, शिंदे गृह मंत्रालय और विधानसभा स्पीकर का पद अपनी पार्टी को देने की मांग पर अड़े हुए थे। हालांकि, भाजपा ने उनकी इन मांगों को पूरी तरह स्वीकार नहीं किया। शिवसेना विधायकों ने उन्हें मनाने में अहम भूमिका निभाई।भाजपा किसी भी स्थिति में गृह मंत्रालय शिंदे को नहीं सौंपेगी। इसका कारण यह है कि इससे सरकार में सत्ता के दो केंद्र बन सकते हैं, जिससे प्रशासनिक कार्यों में सीएम को मुश्किलें हो सकती हैं।
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि भाजपा और शिवसेना के बीच क्या सहमति बनी है। शिंदे पहले गृह मंत्रालय संभाल रहे थे क्योंकि वह सबसे बड़ी पार्टी के नेता थे।