वायरल
डिजिटल अपराधियों की कमर तोड़ेगी स्वाट साइबर पुलिस टीम
बस्ती। जिले में लगातार बढ़ते साइबर अपराधों पर रोक लगाने के उद्देश्य से एसपी अभिनंदन ने एक विशेष इकाई स्वाट साइबर पुलिस टीम का गठन किया है। पांच सदस्यों वाली यह टीम ऑनलाइन धोखाधड़ी, डेटा चोरी, फिशिंग स्कैम, रैंसमवेयर और सोशल मीडिया से जुड़े अपराधों की जांच में नई दिशा प्रदान करेगी। यह टीम पारंपरिक जांच प्रक्रियाओं को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़ते हुए साइबर अपराधियों के संगठित नेटवर्क को तोड़ने पर फोकस करेगी।
यह टीम साइबर फोरेंसिक, एथिकल हैकिंग, वित्तीय लेन-देन विश्लेषण और डिजिटल साक्ष्य संग्रह जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षित विशेषज्ञों से सुसज्जित होगी। बेहद उन्नत सॉफ्टवेयर और उपकरणों की मदद से संदिग्ध लेन-देन और डेटा ट्रैकिंग तुरंत शुरू होगी, जिससे आरोपियों को सबूत नष्ट करने या अवैध धन निकालने का अवसर कम मिल सकेगा। तेज प्रतिक्रिया इसकी सबसे बड़ी ताकत होगी।
स्वाट साइबर टीम दो बड़े मोर्चों पर काम करेगी –
(1) तकनीकी अपडेट: जैसे-जैसे अपराधी नई तकनीक अपनाते हैं, टीम भी अपनी क्षमताएं निरंतर बढ़ाएगी।
(2) अन्य एजेंसियों से समन्वय: विभिन्न राज्यों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित साइबर अपराध नेटवर्क को तोड़ने के लिए मजबूत तालमेल कायम किया जाएगा।
एसपी अभिनंदन ने कहा कि साइबर अपराध अब सीमाओं से परे हो चुके हैं। यह टीम अपराधियों के पूरे तकनीकी और वित्तीय ढांचे को ध्वस्त करने का काम करेगी, ताकि कोई भी डिजिटल रूप से छिपकर कानून से बच न सके। टीम की त्वरित कार्रवाई से देश के किसी भी हिस्से में सक्रिय डिजिटल अपराधी भी गिरफ्त से दूर नहीं रह पाएंगे।
