हेल्थ
डायबिटीक समेत एंटीबॉयोटिक दवाएं हुई सस्ती
नई दिल्ली/लखनऊ : डायबिटीज समेत दूसरी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। पेटेंट खत्म होने से डायबिटीज की दवाएं 60 फीसदी और एंटीबॉयोटिक दवाएं 45 फीसदी तक सस्ती हो गई हैं। दवाईयों का दाम कम होने से अब डायबिटीज के मरीजों को काफी हद तक राहत मिलेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए ‘दवा विक्रेता वेलफेयर समिति’ के अध्यक्ष विनय शुक्ला ने बताया कि, बहुत सी दवाओं का पेटेंट खत्म हुआ है। इसके बाद दवा के फार्मूले का दूसरी कंपनियां भी इस्तेमाल कर सकती हैं। कच्चे माल की कीमतों में भी कमी आई है। इससे कुछ दवाएं 80 से 100 रुपये तक सस्ती हुई हैं।
इन दवाओं की कीमतें घटी –
ऑक्सरा 14 गोली का पत्ता 298 की बजाए अब 217 रुपये में मिलेगी। डायबिटीज की दवा गलैवस की 15 गोली का पत्ता 327 रुपये का मिलता था, अब यही दवा 130 रुपये में मिलेगी। इसके अलावा, माइग्रेन की दवा नैक्सडॉम 15 गोली का पत्ता 171 रुपये में था, अब 141 रुपये में मिल रहा।
कैल्शियम व विटमिन डी की दवा कैल्विट की 15 गोली का पत्ता 112 रुपये में था, अब 101 में मिल जाएगी। तो वहीं, एंटीबायोटिक सेफ्टम 500 एमजी की चार गोली का पत्ता 452 रुपये का था अब इसकी नई कीमत 230 रुपये है।
आपको बता दें कि, देश में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के तहत 8700 जनऔषधि केंद्र संचालित हैं। ये केंद्र गुणवत्तापूर्ण जेनरिक दवाएं, सर्जिकल उपकरण व अन्य स्वास्थ्य उत्पाद सस्ती कीमतों पर उपलब्ध होती हैं।