आजमगढ़
डस्टबिन रख फोटो ली, फिर ले गए सफाईकर्मी,

आजमगढ़। बिलरियागंज की नगर पालिका परिषद के गठन के बाद से अब तक लोगों को घरों के लिए कूड़ा रखने की सुविधा नहीं मिल पाई थी। हाल ही में शिवनगर वार्ड में जब डस्टबिन वितरित किए गए, तो लोगों को उम्मीद जगी कि अब सफाई व्यवस्था बेहतर होगी। लेकिन यह उम्मीद उस समय धूल में मिल गई जब सफाईकर्मी घर के बाहर डस्टबिन रखकर सिर्फ फोटो खिंचवाते नजर आए और फिर वही डस्टबिन वापस लेकर चले गए।
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मौके पर वार्ड प्रतिनिधि राकेश विश्वकर्मा भी मौजूद थे। स्थानीय लोगों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।
सवाल उठ रहे हैं कि क्या करोड़ों रुपये की लागत से मंगाई गई डस्टबिन कहीं भ्रष्टाचार की भेंट तो नहीं चढ़ जाएगी? या फिर इन्हें दोबारा सही तरीके से बांटा जाएगा? दो साल बीत चुके हैं, लेकिन विकास कार्यों का अब भी कोई ठोस असर नहीं दिख रहा, जबकि हर महीने शासन से करोड़ों की राशि आ रही है।