चन्दौली
“डबल इंजन सरकार में तेजी से हो रहा विकास”: सुशील सिंह

धीना (चंदौली)। विकासखंड धानापुर के ग्राम सभा बहादुरपुर लोकुवां में रविवार को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने अंबेडकर पार्क के प्रांगण में रमौली से शहीदगांव मार्ग के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण कार्य की आधारशिला रखी। इस परियोजना के तहत 17 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से 9.800 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह सड़क विधानसभा सकलडीहा और सैयदराजा को जोड़ेगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
विधायक सुशील सिंह ने कहा कि प्रदेश में सुगम और सुरक्षित यातायात के लिए राज्य सरकार निरंतर सड़क निर्माण कार्यों को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण से न केवल सड़क हादसों में कमी आएगी, बल्कि इससे समय और धन की बचत भी होगी। उन्होंने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के विस्तार में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है।
विधायक ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण में जिन किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई है, उनका शत-प्रतिशत मुआवजा दिलाने के लिए संबंधित अभियंताओं (जेई) को निर्देशित किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों को उनके हक का पूरा भुगतान कराया जाएगा।

विधायक ने अंबेडकर पार्क में हाईमास्ट लाइट, टिन शेड, छाजन और इंटरलॉकिंग कराने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विकास कार्यों में कोई समझौता नहीं किया जाएगा और जनता की सुविधा को सर्वोपरि रखा जाएगा।
सुशील सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार की डबल इंजन की नीति की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास की रफ्तार तेज हुई है। उन्होंने कहा कि सैयदराजा विधानसभा में विकास कार्यों को नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं।
शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक रामजी मिश्रा ने की, जबकि संचालन बनवारी पांडेय ने किया। इस अवसर पर प्रमुख धानापुर अजय सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह जनौली, अन्नू सिंह, दिवाकर राय, सुजीत जायसवाल, हृदय नारायण तिवारी, रामजी तिवारी, चंद्रभान मौर्या, अजीत पांडेय, इमरान बीडीसी कमालपुर, मु. दिलशेर, विकास राजभर, सहायक अभियंता शैलेन्द्र सिंह, अवर अभियंता महेंद्र प्रसाद और अशोक गोंड सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।