गोरखपुर
ठेका दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी का पर्दाफाश, पुलिस ने मास्टरमाइंड को दबोचा

गोरखपुर। ठेका दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर ठग को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नीरज वर्मा लंबे समय से लोगों को सरकारी विभागों में ठेका दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठ रहा था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और मुखबिर की मदद से आरोपी को धर दबोचा।
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने एक व्यक्ति से करीब 1 करोड़ 8 लाख रुपये ठेका दिलाने के बहाने ले लिए थे। जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने महज 22 लाख 59 हजार रुपये लौटाए, जबकि बाकी 85 लाख रुपये हड़प लिए।
थाना शाहपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 428/2025 के तहत धारा 318(4), 351(2), 3(5), 352 बीएनएस आदि में मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं और उससे पूछताछ जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने ठगी से अर्जित धन का इस्तेमाल अपनी आलीशान लाइफस्टाइल में किया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य पीड़ितों की तलाश में जुटी है