Connect with us

वाराणसी

ठाकरे परिवार में नहीं है बालासाहब का डीएनए : शशिप्रताप सिंह

Published

on

वाराणसी। मुम्बई में हिंदी भाषी लोगों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में नेशनल इक्वल पार्टी ने आज नदेसर स्थित पीसीएफ प्लाजा कैंप कार्यालय पर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका। पार्टी संयोजक शशिप्रताप सिंह ने ठाकरे बंधुओं को आतताई और आक्रांता बताते हुए कहा कि इनके भीतर बालासाहब ठाकरे का डीएनए नहीं हो सकता।

उन्होंने कहा कि जब देशभर में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ और ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की बातें हो रही हैं तो पूरे देश में ‘वन लैंग्वेज’ यानी हिंदी को लागू करने से परहेज क्यों किया जा रहा है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह सच में हिन्दू राष्ट्र की बात करती है तो उसे सबसे पहले हिंदी भाषा को राष्ट्रीय स्तर पर अनिवार्य करना चाहिए।

शशिप्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि ठाकरे परिवार ने बालासाहब ठाकरे की हिंदुत्ववादी विचारधारा को कुचल दिया है और आज मुम्बई में हिंदी भाषियों पर अन्याय और अत्याचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि ठाकरे परिवार का डीएनए देश के दुश्मनों और आक्रांताओं से मेल खाता है। पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जायसवाल ने चेतावनी दी कि बिहार और यूपी के लोग सहनशील हैं लेकिन यदि उनका सब्र टूटा तो मुम्बई की बुनियाद हिल जाएगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी के इशारे पर ठाकरे बंधु घिनौनी राजनीति कर रहे हैं। केंद्र सरकार से उन्होंने मांग की कि ऐसी नीच राजनीति करने वालों को जेल भेजा जाए, अन्यथा यूपी-बिहार के लोग उन्हें सबक सिखाने में देर नहीं करेंगे। विरोध प्रदर्शन में प्रकाश जायसवाल, छोटू सेठ, सोनेलाल, दिनेश पटेल और दिनेश यादव सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa