वाराणसी
ठंड और घने कोहरे का प्रकोप, बदला गया स्कूल संचालन का समय
वाराणसी। जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों को राहत देने का निर्णय लिया है। वाराणसी में सभी विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) की ओर से आदेश जारी किया गया है, जिसके अनुसार शुक्रवार से विद्यालय प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक संचालित होंगे।
इन दिनों वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल में शीतलहर और कोहरे का प्रभाव तेज हो गया है। सुबह के समय कम दृश्यता और अधिक गलन के कारण विशेष रूप से छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में बदलाव का निर्णय लिया है।
Continue Reading
