मनोरंजन
ट्विंकल खन्ना के बयान ने सोशल मीडिया पर मचाया तूफ़ान, जाह्नवी कपूर ने जताई असहमति
 
																								
												
												
											मुंबई। काजोल और ट्विंकल खन्ना का चैट शो “Two Much With Kajol and Twinkle” के हालिया एपिसोड में बॉलीवुड स्टार्स काजोल, ट्विंकल खन्ना, करण जौहर और जाह्नवी कपूर मौजूद थे। एपिसोड में चीटिंग (धोखा) को लेकर हुए बयान ने सोशल मीडिया पर चर्चा और आलोचना को जन्म दिया।
इस सत्र में सवाल उठाया गया कि फिजिकल चीटिंग और इमोशनल चीटिंग में कौन ज्यादा खराब है। काजोल, करण और ट्विंकल ने इमोशनल चीटिंग को ज्यादा गंभीर बताया। हालांकि, जाह्नवी ने कहा कि दोनों ही प्रकार की चीटिंग गलत हैं और इसे अलग-अलग नहीं किया जा सकता।
ट्विंकल खन्ना ने कहा, “रात गई बात गई,” और यह तर्क दिया कि वे अभी 20s में हैं, और जब वे 50s में आएंगी तो अनुभव के साथ ऐसी बातों को देख सकेंगी। करण जौहर ने फिजिकल चीटिंग को डील ब्रेकर नहीं बताया। जाह्नवी ने इस राय से असहमति जताई और स्पष्ट किया कि धोखा हमेशा गलत है, चाहे वह फिजिकल हो या इमोशनल।
इस स्टेटमेंट के बाद ट्विंकल और काजोल को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। एक यूजर ने लिखा, “ट्विंकल और काजोल कैजुअली कह रही हैं कि फिजिकल चीटिंग कोई डील ब्रेकर नहीं है। जाह्नवी कपूर ही वहां अकेली समझदार थी।”

दूसरे यूजर ने कहा, “28 साल की जाह्नवी बाकी तीनों से ज्यादा मैच्योर दिखती हैं। धोखाधड़ी को सही ठहराना सही नहीं है।”
तीसरे यूजर ने टिप्पणी की, “प्राइम वीडियो को इस तरह का कंटेंट क्यों दिखाना चाहिए? जाह्नवी ने जो समझदारी दिखाई, वही सच है।” इस एपिसोड में करण जौहर (Karan Johar) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की बातचीत ने दर्शकों और नेटिज़न्स के बीच चीटिंग को लेकर बहस छेड़ दी है।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									