दुर्घटना
ट्रैक्टर से टकराकर मकान में घुसी स्कूली बस; तीन छात्राएं घायल
बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के भोड़सर गांव के पास शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। छात्रों को स्कूल लेकर जा रही एक स्कूली बस ट्रैक्टर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक मकान में जा घुसी। हादसे में बस में सवार तीन छात्राएं घायल हो गईं। अचानक हुए हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। बस में बैठे बच्चों में चीख-पुकार मच गई थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद करते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
सूचना पर करहली चौकी इंचार्ज सर्वेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया। पुलिस ने स्कूली बस और ट्रैक्टर दोनों को कब्जे में लेकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।
घायल छात्राओं में रोशनी (पुत्री सूर्य प्रकाश, निवासी तुरकौलिया, थाना कलवारी) नव्या (पुत्री प्रभुदीन प्रजापति, निवासी चकदहा, थाना कलवारी) और फातिमा (निवासी कुसौरा, थाना कलवारी) शामिल हैं।
हादसा सुबह लगभग 8 बजे हुआ, जब बस छात्रों को स्कूल लेकर जा रही थी। पुलिस दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है।
