वाराणसी
ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, परिवार में कोहराम

वाराणसी। जिले में बुधवार को कपसेठी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर के बेकाबू होने से चालक की खाई में गिरकर मौत हो गई। हादसे के समय चालक ने ट्रैक्टर से कूदने की कोशिश की, लेकिन वह ट्रैक्टर के बड़े पहिए के नीचे दब गया।
कपसेठी थाना क्षेत्र के महिमापुर निवासी अच्छेलाल वनवासी (36) जो कि किसान राजेश कुमार का ट्रैक्टर चला रहा था, हादसे का शिकार हुआ। बताया गया कि वह पास के खेत में ट्रैक्टर लेकर जा रहा था, लेकिन बैरहना गांव के मोड़ पर संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर खाई में पलट गया।
घायलों को आसपास के लोग तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कपसेठी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
अच्छेलाल परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था और बूढ़ी मां, पत्नी और बेटों की जिम्मेदारी वह ही निभा रहा था। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि मामले की जांच जारी है और परिवार की तहरीर मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।