अपराध
ट्रैक्टर चालक की चाकू मारकर हत्या
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के मलहिया निवासी श्रवण राजभर पुत्र मुन्ना राजभर का शव बुधवार सुबह लौटूवीर बाबा के पास खून से सना हुआ मिला। सूचना मिलने पर मौके पर उसके पिता मुन्ना राजभर व परिवार वाले वहां पहुंचे। वहां उन्होंने हत्या की संभावना जताई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लंका थाने के इंस्पेक्टर वेद प्रकाश राय ने जयदेश को बताया मृतक श्रवण राजभर ट्रैक्टर चालक था। 11 माह पहले छेड़खानी के आरोप में पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था। 20 दिन पहले जमानत पर छूटकर आया था। उसके शरीर पर चाकू से वार किया गया है जिससे उसकी मौत हुई है। मौके पर शराब की खाली बोतल भी पाई गई। दूसरी ओर मृतक के छोटे भाई ने अपने मृतक बड़े भाई की हत्या किए जाने की संभावना जताई है तथा उसकी मां तारा देवी के अनुसार बीती रात खाना खाकर बाहर गया था। आज उसका शव मलहिया से किलोमीटर दूर लौटूवीर के पास में मिला। उन्होंने भी हत्या किए जाने की संभावना व्यक्त की है। इस संबंध में पुलिस ने पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।