मिर्ज़ापुर
ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो की मौत, एक घायल

मड़िहान (मिर्जापुर)। मड़िहान थाना क्षेत्र के गोपलपुर में बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे एक दुखद घटना घटी, जब लालगंज कलवारी मार्ग पर एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, मृतक महेश कोल (25) और गौरव कोल (30) दोनों निवासी गोपलपुर थे, जबकि घायल सूरज (24) भी गोपलपुर का रहने वाला था।
तीनों बाइक से सुगापांख बाजार से अपने घर गोपलपुर लौट रहे थे, जब कलवारी की तरफ से आ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर उनकी बाइक से टकरा गया। इसी दौरान एक बोरवेल ट्रक भी आ गया और बाइक सवारों को रौंद दिया, जिससे महेश की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर मड़िहान पुलिस ने घायलों को मड़िहान सीएचसी पहुंचाया, जहां गौरव को मृत घोषित कर दिया गया और सूरज को नाजुक हालत में ट्रामा सेंटर मीरजापुर रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, जबकि बोरवेल ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। मड़िहान थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बाइक सवारों का एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें दो की मौत हो गई है।