दुर्घटना
ट्रेलर ने कार को मारी टक्कर
वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवां रोड पर नेशनल हाईवे-2 पर रविवार सुबह करीब 8:50 बजे प्रयागराज से वाराणसी जा रही कार को एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी।
जानकारी के मुताबिक, कार को कैलाश प्रकाश पांडे चला रहे थे। वे जयरामपुर सुलेम सराय, धूमनगंज, प्रयागराज के रहने वाले हैं। फ्लिपकार्ट कंपनी के सामने ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर से कार सड़क पर घूम गई और क्षतिग्रस्त हो गई।
कछवां रोड चौकी प्रभारी गणेश पटेल घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। सौभाग्य से सभी यात्री सुरक्षित रहे और किसी को चोट नहीं आई। हाइड्रा की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया।
Continue Reading
