पूर्वांचल
ट्रेन से गिरकर शाहजहांपुर के युवक की मौत

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग के समीप गुरुवार की भोर में ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आधार कार्ड के माध्यम से पहचान की। युवक की पहचान शाहजहांपुर जिले के रहने वाले नन्हेंलाल के रूप में हुई। पुलिस परिजनों को सूचना देकर अगली कार्रवाई में जुटी है।
रेलवे चौकी प्रभारी हेमंत यादव ने बताया कि मृतक की पहचान आधार कार्ड के माध्यम से शाहजहांपुर जनपद के कौही परौर निवासी नन्हेंलाल के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भिजवाया गया है. मृतक की प्रथम दृष्टि अज्ञात ट्रेन से रेलवे फाटक के समीप गिरने से मौत हुई है। मृतक की परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है।
Continue Reading