गाजीपुर
ट्रेन से गिरकर राजमिस्त्री की मौत

नंदगंज (गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के दवोपुर गांव के पास बीती रात गंगा कावेरी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर बृजकुमार मुसहर (उम्र 30) की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बिहार के ग्राम चोरौवा, थाना बनियापुर, जिला सारण निवासी बृजकुमार मुसहर पुत्र शिवप्रसाद 21 जुलाई की रात 9 बजे छपरा स्टेशन से गंगा कावेरी एक्सप्रेस ट्रेन से बेंगलुरु जा रहा था। नंदगंज रेलवे स्टेशन से थोड़ा आगे दवोपुर गांव के पास बृजकुमार ट्रेन से गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई।
मंगलवार सुबह ग्रामीण जब रेलवे लाइन की तरफ गए तो देखा कि लाइन के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना नंदगंज थाने को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान होने पर मृतक के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के पिता व भाई थाने पहुंच गए। परिजनों के अनुसार बृजकुमार मुसहर बेंगलुरु में राजमिस्त्री का काम करता था। इसी काम के सिलसिले में वह ट्रेन से बेंगलुरु जा रहा था कि यह दुर्घटना हो गई। वह रात में ट्रेन से कैसे गिरा, यह किसी को पता नहीं चल सका।
मृतक छह भाइयों में दूसरे नंबर पर था। मृतक की पत्नी रम्भा देवी सहित 7 वर्ष व 5 वर्ष के दो पुत्र तथा 10 वर्ष की एक पुत्री रेशमी है। मृतक के पिता शिवप्रसाद ने थाने में ट्रेन से गिरकर पुत्र की मृत्यु होने की लिखित तहरीर दी है।