अपराध
ट्रेन की सीट को लेकर विवाद में एक युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
अमेठी में एक युवक की ट्रेन में सीट को लेकर हुई झगड़े के बाद हत्या कर दी गई। वह अंबाला से अपने घर जा रहा था, जब ट्रेन में चलती हालत में उसका किसी से झगड़ा हुआ। इस झगड़े के बाद सात लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा और चाकू मारे। युवक ने फोन कर अपने दो भाइयों को निहालगढ़ स्टेशन पर बुलाया।
दोनों भाई जल्दी से स्टेशन पहुंचे और उसे ट्रेन से उतारा लेकिन वहां आरोपियों से उनकी कहासुनी हो गई जिसके बाद आरोपियों ने तीनों भाइयों पर हमला कर दिया। इस हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें जगदीशपुर सीएचसी ले जाया गया जहां एक भाई को मृत घोषित कर दिया गया और दो की हालत नाजुक बताई गई।
हमले के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि बाकी आरोपी दूसरी ट्रेन पकड़ कर फरार हो गए। परिजनों ने सुल्तानपुर GRP को शिकायत दी और पुलिस ने मामला दर्ज किया है।