खेल
ट्रिस्टन स्टब्स की दमदार पारी से साउथ अफ्रीका ने भारत को दी मात
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला गया। साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान एडेन माक्ररम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 124 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 39 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सके।
साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों में यान्सन, कोएत्जी, एंडिले सिमलेन, नकाबायोमजी पीटर और एडेन माक्ररम ने 1-1 विकेट हासिल किए। 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 86 के स्कोर पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे, जिससे भारत की जीत की उम्मीदें बढ़ गई थीं। लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स ने एक छोर संभालते हुए 41 गेंदों पर 47 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को रोमांचक जीत दिलाई।
भारतीय गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट चटकाए, जबकि अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को 1-1 विकेट मिला।