Connect with us

मिर्ज़ापुर

ट्रांसफार्मर पर गिरी आकाशीय बिजली, करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

Published

on

मिर्जापुर। खेखड़ा गांव निवासी 50 वर्षीय जीउत यादव की शनिवार रात एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रात करीब दस बजे गांव के शंकर भगवान मंदिर के पास लगे 10 केवीए ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरते ही ट्रांसफार्मर से जुड़े केबल में 11 हजार वोल्टेज की करंट दौड़ गई, जिसकी चपेट में आकर जीउत यादव की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना के बाद परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में उन्हें पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद मृतक की पत्नी लीलावती देवी, पुत्र बृजेश यादव और बहू सीमा यादव का रो-रोकर बुरा हाल है।

रविवार सुबह पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मिर्जापुर भेज दिया गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa