गाजीपुर
ट्रांसफार्मर जलने से बिजली बाधित, ग्रामीण परेशान
भांवरकोल (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत पखनपुरा के हरिजन बस्ती के निकास मार्ग पर रखा 250 के.वी.ए. का ट्रांसफार्मर जल जाने से दो दिन से बिजली बाधित है, जिससे गांव के दो तिहाई भाग में अंधेरा छाया हुआ है।
बरसात के मौसम में बारिश न होने के कारण उमस जोरों पर है। दो तिहाई भाग में बिजली न होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खास तौर पर हरिजन बस्ती में अंधेरा छाने के कारण कीड़े-मकोड़े और जंगली जानवरों का भी भय बना हुआ है।
हरिजन बस्ती के लोगों ने बिजली विभाग को सूचना दी, लेकिन विभाग तत्पर दिखाई नहीं दिया। इसके बाद ग्राम प्रधान मोहम्मद जुबेर अहमद को ट्रांसफार्मर जलने की सूचना दी गई। उन्होंने आनन-फानन में बिजली विभाग के जे.ई. को मामले की जानकारी दी। जे.ई. ने अपने कर्मचारियों को भेजकर शुक्रवार को ट्रांसफार्मर ठीक कराने का प्रयास शुरू कराया।
करीब 4 घंटे की कोशिश के बाद भी ट्रांसफार्मर ठीक नहीं हो सका। नतीजतन गांव का दो तिहाई भाग अब भी अंधेरे में डूबा हुआ है। बिजली विभाग की लापरवाही से बस्ती के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं और इस उमस भरी गर्मी में परेशानी झेल रहे हैं।
