Connect with us

दुर्घटना

ट्रक-ट्रेलर की टक्कर में 13 की मौत, कई घायल

Published

on

छत्तीसगढ़। रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। बीती रात खरोरा-बलौदाबाजार मार्ग पर सारागांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने माजदा वाहन को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों में महिलाएं और मासूम भी शामिल

हादसे में जान गंवाने वालों में 9 महिलाएं, 2 बच्चियां, एक बच्चा और 6 माह की एक शिशु शामिल है। ये सभी लोग एक पारिवारिक समारोह से लौट रहे थे। मृतकों की पहचान एकलव्य साहू (6 वर्ष), कुमारी भूमि साहू, उमंग साहू (4 माह), गीता साहू, प्रभा साहू, नंदनी साहू, टिकेश्वरी साहू, कृति साहू, कुंती साहू, महिमा साहू, वर्षा साहू और राजबती साहू के रूप में हुई है।

घायलों का इलाज जारी

Advertisement

घायलों को तुरंत खरोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और रायपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य में तत्परता दिखाई। ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है और उसके चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

प्रशासन और जनप्रतिनिधि सक्रिय

जिला कलेक्टर गौरव सिंह और एसपी लाल उमेद सिंह ने घटनास्थल का दौरा कर हालात की समीक्षा की। वहीं, धरसीवाँ विधायक अनुज शर्मा, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

डिप्टी सीएम का बयान

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुर्घटना कानून के उल्लंघन का नतीजा हो सकती है। उन्होंने हादसे की गहराई से जांच कराने का आश्वासन दिया और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद देने की बात कही।

Advertisement

हादसे ने उठाए सवाल

यह हादसा एक बार फिर से भारी वाहनों की लापरवाही और सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। विशेषज्ञों ने सड़क सुरक्षा नियमों के सख्त पालन की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page